लाइफ बाय द कप

जेहना मुझिका की अंग्रेजी भाषा की किताब लाइफ बाय द कप बताती है कि यदि व्यक्ति प्रयास करें तो हर तरफ से सफलता पा सकता है। इस किताब में जेहना ने अपने ही जीवन के संघर्ष को बताया है। जेहना लिखती है 24 साल की मां को अपने बेटे की जिंदगी को बचाने के लिए उसका ऑपरेशन कराना है और उसकी जेब में महज 6 डॉलर है। इसके बाद वह जैविक पद्धति से चाय बनाने का कारोबार शुरू करती है। 13 साल बाद जेहना का बेटा और वह न केवल बेहतर जिंदगी जी रहे है, बल्कि जेहना की जिप्सी चाय करोड़ो डॉलर के कारोबार के साथ एक प्रतिष्ठित ब्रांड के रूप में स्थापित हो चुकी है। यदि आप जूनून की हद जाकर अपने देखे हुए सपने को सच करने का प्रयास करेंगे तो निश्चित ही सफल होंगे, यही किताब का सार है।